
Credit: CSK
MS Dhoni and R Ashwin Reunited as CSK Champ:आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 22 फरवरी को कोलकाता के इडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच के साथ होने वाला है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज 23 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने पुराने साथी आर अश्विन के साथ आगामी आईपीएल के लिए तैयारियां करते नजर आए।
IPL 2025 से पहले तैयारियों में जुटे धोनी-अश्विन
दरअसल आगामी आईपीएल सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 फरवरी को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में एमएस धोनी और अश्विन दोनों को सीएसके की अभ्यास जर्सी में मैदान की ओर जाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चेन्नई ने कैप्शन में लिखा, "हम बहुत पीछे जाते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। अश्विन 2010 से 2015 सीजन तक सीएसके के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी थे।
2011 में चेन्नई की दूसरी खिताब जीत में, अश्विन ने गेंद के साथ एक अहम भूमिका निभाई। स्टार स्पिनर गेंदबाज ने उस दौरान 16 मैचों में 6.15 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए और सीजन में सीएसके के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 2015 के सत्र के बाद, सीएसके को फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल होने के कारण दो साल के बैन का सामना करना पड़ा। 2018 में, जब चेन्नई ने लीग में वापसी की, तो उन्होंने अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें अश्विन शामिल नहीं थे।
ये भी पढ़े: RR की जर्सी का पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में हुआ अनावरण, हजारों फैंस बने गवाह
हालांकि पिछले साथ के आखिर में जेद्दाह में आयोजित आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में, चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में अपने पुराने दिग्गज स्पिनर को टीम में शामिल किया। अश्विन की वापसी से रवींद्र जडेजा और 38 वर्षीय की स्पिन गेंदबाजी जोड़ी की भी वापसी होगी। दोनों स्पिनरों की जोड़ी ने 2012 से 2015 तक चेन्नई के लिए बहुत सारे मैच जीते। दोनों गेंदबाजों ने धोनी की कप्तानी में बेहतरीन गेंदबाजी कराई थी।