
भारत के सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी अपने सहजता और सालिनता के लिए जाने जाते रहे हैं। हालांकि जब से धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से उनका मजाकिया अंदाज कई मौकों पर फैंस के सामने आया है। सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का एक ऐसा ही वीडियो जमकर वारयल हो रहा है। जिसमें धोनी किसी शादी समारोह में मजाकिया बातें करते नजर आ रहे हैं।
शादी समारोह में स्टैंड-अप कॉमेडियन बने एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हाल ही में एक शादी समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए। जहां उन्होंने कपल को शादी को लेकर मजेदार अंदाज में ज्ञान दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धोनी कह रहे हैं "देखो, शादी बहुत अच्छी चीज़ है। तुम्हें तो जल्दी थी। कुछ लोगों को आग से खेलने का शौक होता है। वो भी उन्हीं में से एक है। अगर उत्कर्ष की कोई गलतफहमी है, तो मेरा जवाब वही रहेगा जो मैंने पहले बताया था । ये कभी मत सोचना कि मेरा अलग है। यहाँ सभी पतियों की यही स्थिति है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने वर्ल्ड कप जीता है या नहीं।"
उन्होंने आगे कहा "अगर आपके पति नाराज़ हों, तो कुछ मत कहिए। उन्हें शांत होने में मुश्किल से पाँच मिनट लगते हैं। देखिए, हमें पता है कि पावर बटन कहाँ है। और इन चुटकुलों पर आदमी ज्यादा हँसते हैं। पता नहीं क्यों। ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाई।"
ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट के बीच भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, ऋषभ पंत पूरी सीरीज से हुए बाहर
यहां देखिए वायरल वीडियो:
आईपीएल 2025 में वापस की CSK की कप्तानी
5 साल पहले 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी दो साल के बाद इस बरस वापस चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते नजर आए। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने यह सीरीज पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे खत्म किया।