5 reasons why ms dhoni could play ipl 2026

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई को 18 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने जहां प्रियांश आर्या की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर 219 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। हालांकि इस हार के बावजूद चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

MS Dhoni बने IPL में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर 

दरअसल मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले के 7वें ओवर की दूसरे गेंद पर निहाल वढेरा, एमएस धोनी के हाथों विकेट के पीछे पकड़े गए। आर अश्विन की गेंद पर यह कैच लपकने के साथ धोनी आईपीएल इतिहास में 150 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद दिनेश कार्तिक धोनी से काफी पीछे 137 कैच के साथ मौजूद है। 

आईपीएल में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर 

एमएस धोनी -150 कैच

दिनेश कार्तिक - 137 कैच

ऋद्धिमान साहा - 87 कैच

ऋषभ पंत - 76 कैच

क्विंटन डिकॉक - 66 कैच

मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश आर्या की 42 गेंदों में 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बढ़िया रही। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने पहले विकटे के लिए 6.3 ओवरों में 61 रन बोर्ड पर लगाए। 

हालांकि उसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ महज 1 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हुए। वहीं एमएस धोनी ने महज 12 गेंदोंं में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की हालांकि नाकाम रहे। इंपैक्ट प्लेयर शिवम दूबे ने 27 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।