rachin ravindra receives hate messages for not letting ms dhoni finish for csk against mi in ipl 2025

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला पांच-पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने रचिन रवींद्र की 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। साथ ही विजय छक्का मारकर मैच खत्म किया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के बावजूद फैंस ने रचिन रवींद्र को सोशल मीडिया पर नफरत जमकर गालियां दी है। 

धोनी फैंस ने रचिन रवींद्र को बनाया निशाना 

दरअसल मुंबई इंडियंस से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाटी 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की। इस बीच गाकवाड़ के आउट होते ही चेन्नई ने पांच विकेट जल्द गंवा दिए। वहीं रवींद्र जडेजा के 17 रनों के निजी स्कोर पर ऑउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी उस समय चन्नई को जीत के लिए महज 2 रनों की जरुरत थी।

हालांकि रचिन रवींद्र ने आखिर में दौड़कर रन लेने की बजाय छक्का जड़कर चेन्नई को मैच जीता दिया। इस बीच मैच देखने आए धोनी फैंस उनकी बल्लेबाजी नहीं देखने के चलते रचिन से नाराज नजर आए। चेन्नई की जीत के बावजूद रचिन रवींद्र के इंस्टापोस्ट के नीचे जाकर उनको नफरत भरे मैसेज करते नजर आए। एक फैन ने लिखा " थाला को छक्का क्यों नहीं मारने दिया?" वहीं दूसरे फैन ने लिखा "तुमने थाला को स्ट्राइक क्यों नहीं दी?" एक दूसरे फैन ने लिखा कि " इनको अगले मैच से ड्रॉप कर दे" इस तरह के कई ओर भी मैसेज देखने को मिले। 

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही। पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले चलते बने। इसके कुछ देर बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिक्लटन और विल जैक्स भी सस्ते में भी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की लड़खड़ाती पारी को संभाला और टीम को 155 रनों के सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने भी 15 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया।