msd

Picture Credit: BCCI/IPL

चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले शानदार कप्तान एम एस धोनी एक बार फिर चेन्नई की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकावड़ चोट के चलते मैच से बाहर होंगे। ऐसे में उनकी जगह धोनी चेन्नई की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। चेन्नई के बैटिंग कोच माइकल हसी ने इसकी पुष्टी की है। 

DC के खिलाफ CSKकी अगुवाई करेंगे एमएस धोनी 

5 अप्रैल को दिल्ली कैटिपल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। CSK फैन दो बरस बाद एमएस धोनी को एक बार फिर टीम की कप्तानी करते देख पाएंगे। 

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की ओर इशारा किया है। दरअसल चेन्नई के नियमित कोच ऋतुराज गायकावाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाथ में चोट लग गई थी। ऐसे में माइकल हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसके बारें में बड़ी अपडेट देते हुए कहा है कि " कल के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह चोट से कितने उबरे हैं। वह अभी भी दर्द में हैं और हम आज नेट पर उनकी बल्लेबाजी के बारे में फैसला करेंगे। अगर वह नहीं खेलते हैं, तो यह तय नहीं है कि कप्तानी कौन करेगा। लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि कोई युवा विकेटकीपर उनकी जगह ले सकता है।" 

माना जा रहा है कि अगर गायकावड़ फिट नहीं होते हैं तो कप्तानी के लिए कोई और ऑप्शन मौजूद नहीं है। ऐसे में CSK के एक बार फिर धोनी की अगुवाई में खेलती नजर आ सकती हैं। गौरतलब है कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिताब अपने नाम किए थे। 43 वर्षीय धोनी आखिरी बार आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम की अगुवाई की थी।