
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में अपने आगामी मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में लगी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एमएस धोनी बाकी सीजन में चेन्नई की कप्तानी करते नजर आएंगे। चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शुक्रवार को 11 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आगामी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की है।
ऋतुराज गायकावाड़ की जगह एमएस धोनी संभालंगे CSK की कमान
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की है कि ऋतुराज गायकवाड़ की कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है। दरअसल 30 मार्च को गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तुषार देशपांडे की गेंद पर ऋतुराज की कोहनी में लगी थी। हालांकि इसके बाद ऋतुराज ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दो मुकाबलों में टीम की अगुवाई की। लेकिन केकेआर के खिलाफ आगामी मैच से पहले स्कैन की कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
ऐसे में ऋतुराज की चोट के चलते खराब प्रदर्शन से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई अब तक खेले गए पांच में चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ऋतुराज की गैरमौजूदगी में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते नजर आएंगे। गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक 226 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को 133 मुकाबलों में जीत वहीं 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं आया है। देखना दिलचस्प होगा की धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के हार का सिलसिला खत्मा होगा या नहीं।