ms dhoni should look at his face in mirror yograj singh gives another regressive statement for former indian skipper sportstiger

भारतीय टीम के महान कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में योगराज सिंह ने धोनी पर जमकर हमला बोलते हुए उनको कई खरी-खोटी सुनाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

योगराज सिंह ने एमएस धोनी पर लगाए कई गंभीर आरोप 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के लिए कई विवादित बयान दे चुके हैं। हाल ही में जी स्विच को दिए अपने इंटरव्यू में योगराज ने फिर से धोनी को युवराज का करियर बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराते नजर आए और कहा कि वह इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। 

इससे पहले, योगराज सिंह ने एमएस धोनी पर कई आरोप लगाए और यह भी आरोप लगाया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने जानबूझकर भारत को 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने के लिए मजबूर किया था। योगराज ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वह अपने और अपने परिवार के साथ गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी माफ नहीं करेंगे। 

योगराज सिंह ने कहा, "मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा। उसे शीशे में अपना चेहरा देखना चाहिए। वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है, लेकिन उसने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया है, अब सब कुछ सामने आ रहा है; इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता। मैंने जीवन में कभी दो चीजें नहीं की हैं-पहला, मैंने कभी भी किसी को माफ नहीं किया है जिसने मेरे लिए गलत किया है, और दूसरा, मैंने अपने जीवन में कभी भी उन्हें गले नहीं लगाया है, चाहे वह मेरे परिवार के सदस्य हों या मेरे बच्चे। 

भारत को युवराज सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए - योगराज सिंह

अपने इंटरव्यू के दौरान, योगराज सिंह ने अपने बेटे युवराज सिंह की भारतीय क्रिकेट में उनके अपार योगदान के लिए जमकर तरीफ की। उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर को कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद भारत के लिए वर्ल्ड कप जीताने के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। युवराज ने भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई। वह 2011 के वर्ल्ड कप में 362 रन बनाने और 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। 

उन्होंने आगे कहा, "एमएस धोनी ने मेरे बेटे का जीवन बर्बाद कर दिया, जो चार से पांच साल और खेल सकता था। मैं सभी को युवराज जैसे बेटे को जन्म देने की चुनौती देता हूं। यहां तक कि गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी पहले कह चुके हैं कि एक और युवराज सिंह नहीं होगा। भारत को उन्हें कैंसर के साथ खेलने और देश के लिए विश्व कप जीतने के लिए भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।