
Courtesy: BCCI/IPL
Mumbai Indians pick Corbin Bosch: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में KKR बनाम RCB के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। वहीं मुंबई इंडिंयस अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाली है। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने चोटिल साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स की जगह उन्हीं के हमवतन कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल कर लिया है।
चोटिल लिजाड विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश की हुई मुंबई इंडियंस में एंट्री
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स चोट के कारण आगामी टाटा आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने उनके स्थान पर उनके हमवतन कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है। बॉश, एक गेंदबाजी ऑलराउंडर है। उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है और 86 टी20 खेले हैं।
कॉर्बिन साउथ अफ्रीका की चैपियन अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने 2014 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। उस टूर्नामेंट में कॉर्बिन ने फाइनल मुकाबले में शानदार स्पेल करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट लिए। और टीम को चैंपियन बनाने में योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच खिताब दिया गया। वह अपनी घरेलू टीम के लिए सभी फॉर्मेट में नियमित रहे हैं और उन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के लिए अपनी शुरुआत की।
30 वर्षीय ने दिसंबर में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और घायल एनरिक नॉर्टजे के रिप्लेसमेंट के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया। मुंबई से जुड़ने से पहले बॉश आईपीएल में बतौर नेट गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उनको 2022 में ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में फ्रेंचाइजी साइन किया था। लेकिन तब उनको आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इस बार बॉश मुंबई की तरफ से आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं।