mushfiqur rahim 1

मेजबान बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम की पहली पारी में महज 106 पर रोक दिया था।

जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज वेरीने की शतकीय पारी की मदद से 308 रन बोर्ड पर लगाकर 202 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 33 रनों की पारी खेलते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। 

मुश्फिकुर रहीम बने यह कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज 

साउथ अफ्रीका से 202 रनों से पिछड़ने के बाद मेजबान टीम ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाकर मुकाबले में वापसी कर ली है। इस बीच मैच की दूसरी पारी में 33 रनों की अहम पारी खेलकर पवेलियन लौटने वाले अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट फॉर्मेट में 6 हजार रन बनाकर यह कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए है।

हालांकि यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कुछ समय बाद ही मुश्फिकुर 39 गेंदों पर 3 चौंकों की मदद से 33 रनों की पारी खेलकर कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। 

मेहदी हसन मिराज से बांग्लादेश को बड़ी उम्मीद 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 171 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद शानदार हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज से बांग्लादेश को बड़ी उम्मीद है। बांग्लादेश फिलहाल 81 रनों की बढ़त ले चुकी है। हालांकि कल अगर मेहदी अपना शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो बांग्लादेश 150 रनों के करीब की बढ़त से साउथ अफ्रीका को अपने स्पिन गेंदबाजों के चंगुल में फंसा सकती है।