
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर में पहला टेस्ट मुकाबला हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का शानदार योगदान रहा है। मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में 191 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर बांग्लादेश को पहली 117 रनों लीड दिलाई। इस जीत के बाद शानदार प्रदर्शन के चलते मैच ऑफ द प्लेयर का खिताब जीतने वाले मुशफिकुर रहीम ने प्राइज मनी को बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ितों के नाम कर दी।
मुशफिकुर रहीम ने प्लेयर ऑफ द मैच की राशि की बाढ़ पीड़ितों के नाम
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था। इस जीत में बांग्लादेश की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का बड़ा योगदान रहा।
मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रनों की पारी खेली। रहीम की इस पारी में 22 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि मुशफिकुर रहीम दोहरा शतक लगाने से चूक गए और मोहम्मद अली का शिकार बने। मुशफिकुर रहीम को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस खिताब को मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के बाढ पीडितों के नाम करते हुए कहा "यह मेरी सबसे बढ़िया पारियों में से एक है। क्योंकि हमने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में आने से पहले घर पर जमकर तैयारियां की थी।
इस टेस्ट सीरीज से पहले 3 महीने का गैप था। मैं कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन का आभारी हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मुझे प्रेरित करता है। मैं एक ऐलान करना चाहता हूं। अपनी पुरस्कार राशि को बांग्लादेश बाढ़ पीड़ितों को दान करना चाहता हूं।"