
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स टूटे हुए कंधे के साथ बल्लेबाजी करने आए थे। हालांकि मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी करने में कामयाबी हासिल की। इस मुकाबले के बाद क्रिस वोक्स ने टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजों के बारे में चुप्पी तोड़ी है।
टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजी को लेकर क्रिस वोक्स का बड़ा खुलासा
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने मोहम्मद सिराज के पांच विकेट हॉल के दम पर 6 रनों से करीबी जीत हासिल की। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स नंबर 10 के बल्लेबाज के रूप में टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। हालांकि इस दौरान उन्हें एक भी गेंद का सामना नहीं किया।
अब मैच के बाद क्रिस वोक्स ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। वोक्स ने गार्जियन से बात करते हुए कहा कि "दर्द बहुत तेज़ी से शुरू हुआ, और मेरा हाथ बस लटक रहा था। यह बहुत ही भयानक था, और मेरे विचार तेज़ी से दौड़ रहे थे। 'क्या खेल खत्म हो गया? क्या करियर खत्म हो गया?' यह बहुत ही भयानक स्थिति थी। हमने मेरे जम्पर के साथ इसे एक अस्थायी स्लिंग में डाला और मैदान से बाहर निकल गए।"
ये भी पढ़े: ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, खरतनाक खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर
उन्होंने आगे कहा "यह एक भयानक एहसास होता है, आपका कंधा उस जगह नहीं होता जहाँ उसे होना चाहिए, और यह चिंता कि शायद यह कभी वापस न आ पाए। ऐसा लगा जैसे तीन घंटे लग गए, लेकिन मेडिकल स्टाफ़ कमाल का था। मैंने एक वेप पेन लिया था, जिसका स्वाद तो बदबूदार था, लेकिन दर्द कम हो गया। पहले हमने बेंच पर पेट के बल लेटकर हाथ नीचे लटकाकर ऐसा करने की कोशिश की। लेकिन दर्द इतना ज़्यादा था कि मैं उस स्थिति में नहीं आ पाया।"