भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने लगातार अलग होने की अफवाहों के बीच पिछले महीने 18 जुलाई को आधिकारिक तौर पर आपसी सहमति के बाद अलग होने का फैसला किया था। उनके अलग होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर हार्दिक की पूर्व वाइफ नताशा को जमकर ट्रोल करते हुए उनके किसी ओर शख्स से अफेयर को तलाक का मुख्य कारण बताया था। लेकिन अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दोनों के अलगाव की असली वजह सामने आ चुकी है।
हार्दिक-नताशा के तलाक को लेकर आया सनसनीखेज खुलासा
सर्बियन बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे और बाद में फरवरी 2023 में हिंदू रीति रिवाज वापस शादी की। हालांकि कुछ महीनों से चल रही अलगाव की अफवाह की बाद दोनों दंपति ने 18 जुलाई 2024 में एक संयुक्त बयान जारी करके अपने अलग होने का ऐलान किया।
इस बीच हार्दिक-नताशा के किसी करीबी सूत्र ने उनके अलगाव का खुलासा करते हुए बताया कि नताशा ने हार्दिक की पर्सनलटी के साथ तालमेल बनाने की कोशिश की, लेकिन आखिर में उसने हार मान ली इतना ही नहीं, सूत्र ने यह भी कहा कि यह निर्णय नताशा के लिए बहुत दर्दनाक था।
टाइम्स नाउ के एक करीबी सूत्र ने कहा, "हार्दिक, नताशा को लेकर काफी शो ऑफ कर रहे थे। वह खुद में मस्त रहते थे। नताशा इसे ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकी। नताशा ने महसूस किया कि उनके और हार्दिक की पर्सनलटी में एक बड़ा अंतर है। उसने उसकी बराबरी करने की कोशिश की लेकिन इससे वह असहज महसूस करने लगी। हालांकि लगातार कोशिश करने के बाद नताशा आखिरकार तालमेल बैठाने की इस कोशिश में हार मान चुकी थी। इसके चलते नताशा ने हार्दिक के साथ मिलकर इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।
सूत्र ने आगे कहा, "नताशा ने अगल होने से पहले काफी विचार किया लेकिन जब हार्दिक नहीं बदलते दिखे तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया। यह नताशा का एक बहुत ही दर्दनाक फैसला था लेकिन यह दिन या सप्ताह में लिया गया फैसला नहीं था यह पूरे चार साल साथ में रहने के बाद आखिरकार हार के लेना पड़ा।" गौरतलब है कि हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने चार साल के बेठे अगस्तय के साथ अपने गृहनगर सर्बिया चली गई।