nathan lyon sportstiger

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-35 चक्र का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 के बीच लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले के लिए भारत समेत ऑस्ट्रेलिया अपने दावेदारी पेश कर रही है। इस बीच WTC को लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिरन नाथन लियोन का एक बड़ा बयान सामने आया है। नाथन लियोन ने WTC फाइनल में एक मैच की बजाय तीन मैचों की एक सीरीज का समर्थन किया है। 

WTC फाइनल को लेकर क्या बोल गए नाथन लियोन 

पिछले साल लॉड्स के मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन की टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में आईसीसी ने अगले  WTC फाइनल मुकाबले को लेकर हाल ही में हुए तारीख और वेन्यू का ऐलान किया है। जिसका आयोजन 11 जून 2025 से लेकर 15 जून के बीच लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। वहीं अगर मौसम के चलते मुकाबला प्रभावित हो तो 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।

इस बीच पूर्व  WTC फाइनल चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक मुकाबले की सीरीज का समर्थन करते हुए कहा है कि ' एक चीज जो मैं देखना चाहूंगा, डब्ल्यूटीसी फाइनल संभावित रूप से 3 मैचों की सीरीज में खेला जाए, वह थोड़ा बेहतर हो सकता है क्योंकि आप एक सत्र में एक टेस्ट मैच हार सकते हैं जहां 3 मैचों की सीरीज टीमों को वापसी करने का मौका देती है, आप उसमें अपना प्रभाव दिखा सकते हैं'

इसके साथ ही नाथन लियोन ने  WTC फाइनल का महत्व बताते हुए कहा कि ' वर्ल्ड  टेस्ट चैम्पियनशिप मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप की तरह है।' 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने भी पिछले WTC फाइनल में मिली हार के बाद ऐसा ही बयान देते हुए एक मैच की जगह तीन मैचों  की सीरीज का समर्थन किया था।