negative captain sunil gavaskar takes dig at rohit sharma s captaincy during ind vs nz 2nd test match

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसें में मेहमान टीम की शुरुआत बढ़िया रही।

32 रनों पर पहला विकेट गंवाने वाली कीवी टीम ने अगले 15 ओवरों में एक भी विकेट नहीं गंवाया। इस दौरान कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की डिफेंसीव फिल्डिंग लेने के लिए जमकर आलोचना करते नजर आए। 

रोहित शर्मा की जमकर आलोचना करते नजर आए सुनील गावस्कर 

दरअसल मैच के 18वें ओवर के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फिल्डिंग फैल दी थी। जिसके चलते कीवी बल्लेबाजों के लिए दौड़कर सिंगल लेना काफी आसान नजर आ रहा था। ऐसे में  भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना की है।

कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने मैच के दौरान जिस तरह की फील्डिंग रोहित शर्मा ने सेट कर रखी थी, उस पर रोहित को 'डिफेंसिव और नकारात्मक कप्तान' कहा।   गावस्कर ने कहा कि "रोहित शर्मा एक डिफेंसिव कप्तान है, वह एक नेगेटिव कप्तान है।" 

कुलदीप को बाहर किए जाने पर सामने आई  गावस्कर की प्रतिक्रिया

कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने इस बारे में  कहा, "वाशिंगटन सुंदर का चयन मुझे बताता है कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित है। वह सिर्फ अपनी ऑफ स्पिन के कारण नहीं बल्कि निचले क्रम में अधिक रन बना सकते हैं। हां, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या के बारे में काफी बातें हो रही हैं।

लेकिन अगर मुझे ऐसा करना होता तो मैं कुलदीप यादव जैसे दूसरे खिलाड़ी को चुन लेता, जो गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर कर सकता है। वह बल्ले के साथ भी बहुत अच्छे हैं। जाहिर है, सुंदर की तरह बढ़िया बल्लेबाज नहीं है।"