netherlands squad

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस बीच नीदरलैंड ने भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स को सौंपी गई है। हालांकि नीदरलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी रूलोफ वान डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन को शामिल कर सभी को चौंकाया है। 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड का स्क्वॉड घोषित 

नीदरलैंड ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज स्क्वॉड एडवर्ड्स के हाथों में दी गई है। हालांकि नीदरलैंड की इस वर्ल्ड कप टीम में आलराउंडर रूलोफ वान डेर मरवे और कॉलिन एकरमैन को टीम से बाहर किया गया है।

उनकी जगह फरवरी में नेपाल के खिलाफ खेली गई सीरीज में आयरलैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल, युवा तेज गेंदबाज काइल क्लेन और सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट का शामिल किया गया है। लेविट ने फरवरी में नेपाल के खिलाफ खेली गई सीरीज में 62 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था। लेविट की इस पारी में 11 चौके और 10 छक्के जड़े थे। 

विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स एक बार फिर कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके साथ स्टार ऑलराउंडर बेस डी लीडे नीदरलैंड के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहेंगे। नीदरलैंड वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल का सामना करती नजर आएगी। 

T20 World Cup 2024 के लिए नीदरलैंड की टीम 

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डोव्ड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी