new zealand announce 15 member squad for t20i series against pakistan michael bracewell to lead

Picture Credit: X

भारत के हाथों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 4 विकेट से करारी शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टी-20ई टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर आए कीवी कप्तान समेत कई शानदार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। टीम की अगुवाई हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल करते नजर आएंगे। 

पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टी-20 टीम का ऐलान 

16 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर समेत कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलने के चलते सीरीरज में नजर नहीं आएंगे। धमाकेदार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। इस बीच कप्तान बनाए जाने पर माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि "अपने देश की कप्तानी करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे पिछले साल पाकिस्तान में टीम की कप्तानी करने में बहुत मज़ा आया था और हमने इस सीरीज़ के लिए भी उस टीम के कई खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अच्छी बात है।"

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टीम के नियमित खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और माइकल सेंटनर आईपीएल 2025 में खेलने के चलते टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विल ओ'रुरके को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में शामिल किया गया है। वहीं चौथे और पांचवें टी-20 मुकाबले के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस सीरीज के लिए टीम में फिन एलेन, जिमी नीशम और टीम सीफर्ट की वापसी हुई है। 

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (मैच 4-5), मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रुरके , टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।