nicholas pooran breaks chris gayle s record of most t20 sixes in calendar year

Picture Credit: X

जारी CPL 2024 के तीसरे ही मुकाबले में अपने बल्ले से विस्फोटक पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस विस्फोटक पारी के साथ पूरन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी 20 छक्कें लगाने में मामले में दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पूरन ने यह पारी सेंट किट्स एंड डेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेली थी। 

निकोलस पूरन ने क्रिस गेल को इस मामले में छोड़ा पीछे 

कैरेबियन स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन इन दिनों अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में  नजर आ रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले पूरन ने सीपीएल 2024 के तीसरे ही मुकाबले में 43 गेंदों 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम के जीताने में अहम भूमिका निभाई। सेंट किट्स के बासेटेरे में वार्नर पार्क में खेली गई अपनी 97 रन की पारी के दौरान, पूरन ने क्रिस गेल को सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ने के लिए नौ छक्के लगाए। गौरतलब है कि पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 135 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उन्होंने 2015 में हासिल किया था। इसके अलावा, इस दौरान गेल ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था जो 2012 में उन्हीं के बल्ले से 121 छक्कों के साथ बना था। 

2024 में अब तक 139 छक्के लगाने वाले पूरन ने डरबन सुपर जायंट्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, एमआई अमीरात, एमआई न्यूयॉर्क, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, रंगपुर राइडर्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा, पूरन पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज, मोहम्मद रिजवान के  एक कैलेंडर ईयर  में टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड का भी पीछा कर रहे हैं। 

सीपीएल 2024 में सेंट किट्स एंड डेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच की बात करें तो आंद्रे फ्लेचर के नेतृत्व वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निकोलस पूरन की 43 गेंदों पर 97 और कीसी कार्टी की नाबाद 73 रनों की पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 250 रन बनाए। हालांकि, कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली टीम ने मेजबान टीम को 20 ओवरों में 206/8 पर रोक दिया और 44 रन से मैच जीत लिया।