nicholas pooran

Credit: ICC

विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंनें छह गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। 

पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने पूरन 

 निकोलस पूरन दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ टी-20 बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। आईपीएल 2025 में कुछ शानदार प्रदर्शन के बाद, पूरन कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से गर्दा उड़ाया है। टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से, पूरन इस दशक में 500 टी20 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

पूरन ने 30 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ सीपीएल 2025 के 16वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस दशक में पूरन ने 278 पारियों में 500* छक्के पूरे किए हैं। इस स्टार बल्लेबाज के पास इस दशक में सबसे अधिक टी20 छक्के हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज आंद्रे रसेल से आगे निकल गए हैं, जिनके पास इस दशक में 358 छक्के जड़े हैं।

बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेल गए मैच की बात करें तो रॉयल्स के पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन किंग की क्रमश: 17 और 29 रनों की पारियों की मदद से बढ़िया शुरुआत दिलाई। उनके बाद कदीम एलेने और शेरफेन रदरफोर्ड ने क्रमशः 41 और 45 रन बनाए। जिसके चलते रॉयल्स ने 178 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इस मैच में नाइट राइडर्स के लिए, आंद्रे रसेल तीन विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, और मोहम्मद आमिर ने दो विकेट अपने नाम किए। 

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, नाइट राइडर्स ने कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स के साथ क्रमशः 67 और 19 रन बनाकर अपनी पारी की शुरुआत की। इसके अलावा, निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 65 रन बनाए। टीम ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया, खेल को सात विकेट से जीत लिया क्योंकि नाइट राइडर्स सीपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया।

इस दशक में सबसे ज्यादा छक्केः

500 *-निकोलस पूरन (278 पारियां)

358-आंद्रे रसेल (224 पारियां)

348-टिम डेविड (247 पारी)

334-लियाम लिविंगस्टोन (212 पारी)

334-एलेक्स हेल्स (266 पारी)