भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतकीय पारी खेलते टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। इस शानदार पारी के साथ नीतीश रेड्डी ने कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आस्ट्रेलिया में आठवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
नंबर आठ पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने नीतीश रेड्डी
भारत के शानदार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी पहले से ही लगातार प्रदर्शन के साथ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धूम मचा रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार को मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शतक बनाकर इतिहास रच दिया है । नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद को सीधे उनके सिर के ऊपर से चार रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही रेड्डी नंबर 8 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने 2008 में एडिलेड में अनिल कुंबले के 87 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया था।
इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर अजिंक्य रहाणे के बाद 2020 के बाद मेलबर्न में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। रहाणे ने चार साल पहले 112 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा, नीतीश टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर बन गए, जिन्होंने 2008 में एडिलेड में अनिल कुंबले के 87 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। रवींद्र जडेजा ने गाबा में 2018-19 में 81 रनों की पारी खेली है और शार्दुल ठाकुर सिडनी में 2020-21 में 67 रनों की पारी के साथ चौथे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए आठवें नंबर या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सर्वाधिक स्कोर:
नीतीश कुमार रेड्डी - 100* - मेलबर्न 2024
अनिल कुंबल - 87 - एडिलेड 2008
रविंद्र जडेजा - 81 - सिडनी 2019
किरण मोरे - 67 - मेलबर्न 1991
शार्दुल ठाकुर - 67 ब्रिस्बेन 2021