Nitish Kumar Reddy pulls off a splendid diving catch

दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत ए और भारत बी के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत बी ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों का लक्ष्य भारत ए सामने जीत के लिए रखा है। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए को पहला झटका देते हुए यश दयाल ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल महज 7 रनों के स्कोर पर नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों के शानदार कैच के चलते पवेलियन भेजा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका मयंक अग्रवाल का बेहतरीन कैच 

भारत ए और  भारत बी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 275 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत ए की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। मयंक अग्रवाल के रुप में भारत ए को पहला झटका लगा। दरअसल यश दयाल की पांचवें स्टंप की गेंद को क्लाईयों के जरिए गली में खेलने की कोशिश में मंयक दूसरी स्लिप में मौजूद नीतीश कुमार रेड्डी को कैच थमा बैठे। 

रेड्डी ने दाएं ओर ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से लगभग उड़ते हुए अद्भुत कैच लपका। हालांकि गेंद उनके हाथ में टक्कराकर गिरने वाली थी, लेकिन नीतीश ने बॉडी की मदद से गेंद को गिरने से बचाते हुए शानदार कैच कंप्लीट किया।  जिसके चलते मंयक अग्रवाल को महज 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 

यश दयाल की घातक गेंदबाजी के दम पर जीत की दहलीज पर भारत बी 

खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो भारत बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान के 181 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 321 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में भारत ए 231 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी में भारत बी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर 240 रनों की लीड ले चुकी है।

पंत ने दूसरी पारी में महज 47 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को इस स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। जवाब में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए आखिरी दिन लंच तक 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए है। उनको मैच जीतने के लिए अभी भी 199 रनों की जरुरत है। भारत बी की ओर से यश दयाल ने चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करवाते हुए अब तक 7 ओवर के अपने स्पेल में 3 विकेट चटका लिए हैं।