बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबलें के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी करवाई है। इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए पुष्पा के अंदाज में शानदार सेलिब्रेशन किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नीतीश कुमार रेड्डी ने पुष्पा के अंदाज में किया अर्धशतक का सेलिब्रेशन
तीसरे दिन की शुरुआत महज 191 रनों के स्कोर पर पंत के रूप में छठा विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किलों में नजर आ रही थी। हालांकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंटगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में वापसी करा दी है। इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पुष्पा की अंदाज में इसका सेलिब्रेशन किया।
इसके साथ ही इस जोड़ी ने भारतीय टीम के फोलोऑन के खतरे को भी खत्म किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश रेड्डी 30-40 रनों की कई पारियां सीरीज में खेल चुके हैं। फिलहाल रेड्डी भारत की ओर से इस दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जायसवाल के बाद दूसरे पायदान पर आ गए है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने101.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी 87 रन और वॉशिंगटन सुंदर 40 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खड़े हैं। वहीं भारतीय टीम अभी भी मेजबान टीम से 144 रन से पीछे हैं।