virat kohli and rohit sharma not part of 2027 odi world cup plans

Picture Credit: X

भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में दोनों के वनडे भविष्य को लेकर कई रिपोर्ट्स चौंकाने वाले सवाल खड़े किए हैं। जिसके मुताबिक दोनों स्टार खिलाड़ी के वनडे फॉर्मेट से भी जल्द रिटायरमेंट की अटकले लगाई जा रही थी। हालांकि उनके BCCI एक सूत्र ने  दोनों के भविष्य को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। 

विराट-रोहित के वनडे भविष्य पर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती BCCI  

विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच , बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के बारे में तुरंत कोई फैसला लेने की जल्दी में नहीं है। चल रही चर्चाओं से वाकिफ बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बढ़ती उम्र के बावजूद, कोहली और रोहित, जो 2027 में अगले वनडे विश्व कप तक क्रमशः 39 और 40 वर्ष के हो जाएँगे, बोर्ड इंतज़ार करो और देखो की नीति अपना रहा है।

अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की आगामी वनडे सीरीज रद्द होने के बाद वनडे फॉर्मेट में अगला शेड्यूल 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक श्रृंखला है। इससे चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को स्थिति का आकलन करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है, खासकर फरवरी 2026 में टी 20 विश्व कप को देखते हुए जो अब तत्काल प्राथमिकता है।

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा नहीं यह स्टार खिलाड़ी होगा भारत का नया वनडे कप्तान, अगली सीरीज में मिलेगी जिम्मेदारी

ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम पर बीसीसीआई सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "ज़ाहिर है, अगर उनके (रोहित और कोहली) मन में कुछ है, तो वे बीसीसीआई के आला अधिकारियों को बताएँगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले किया था। लेकिन भारतीय टीम के नज़रिए से, अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला टी20 विश्व कप और उससे पहले की तैयारियाँ हैं। फ़िलहाल हमारा ध्यान एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने पर है, उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध होंगे।"

हालांकि दोनों के लिए संभावित विदाई मैच, संभवतः 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाले अंतिम वनडे के दौरान, के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्र ने स्पष्ट किया कि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।