noman ali becomes first pakistan spinner to take hat trick in test

Picture Credit: X

मेजबान पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर नोमान अली ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। यह कारनामा करने वाले नोमान अली पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं। 

72 साल में पहली बार नोमान अली ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास 

मेजबान पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर नोमान अली ने इतिहास रचते हुए 72 साल के पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। दरअसल नोमान अली ने वेस्टइंडीज की पारी के 11वें  ओवर की शुरुआती तीनों गेंदों पर तीन कैरेबियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास रचा। 

उन्होंने पहले 11वें ओवर की पहली गेंद पर कैरेबियन बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स को स्लिप में कैच करवाकर आउट किया। उसके बाद अगली गेंद पर टेविन इमलाच स्विप शॉट खेलने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर नोमान ने एक बार फिर केविन सिंक्लेयर को स्लिप में कैच कराकर इतिहास रच दिया। दरअसल पाकिस्तान के 72 साल के क्रिकेट इतिहास में इससे पहले किसी स्पिनर के हिस्से यह उपलब्धि दर्ज नहीं हुई थी। नोमान ने मुल्तान में यह सूखा खत्म करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी स्पिनरों के सामने संघर्ष करते हुए कैरेबियन टीम 41.1 ओवर में महज 163 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती 87 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में योगदान देते नजर आए। उनके अलावा जोमेल वारिकन ने 36 रनों का योगदान दिया। वहीं पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा साजिद खान के हिस्से 2 और काशिफ अली, अबरार अहमद के हिस्से 1-1 विकेट आए।