virat kohli rohit sharma to not retire on their own despite irfan pathan sunil gavaskar rant

Picture Credit: X

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज का आगाज करने वाली है। भारतीय टीम इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अनुभव की कमी से जूझती नजर आ सकती है। हालांकि इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इसके उल्ट बयान देकर सुर्खियां बंटोरी है। 

रोहित-विराट की गैरमौजूदगी को लेकर क्या बोले इरफान पठान 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 20 जून से शुरु होने जा रही इंग्लैंड-इंडिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को लेकर कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव की कमी भारतीय टीम के प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगी है। 

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "हर कोई मानता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी से फर्क पड़ेगा। लेकिन मेरा मानना ​​है कि इससे प्रदर्शन के मामले में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले डेढ़ साल से उनका प्रदर्शन खराब रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसलिए यदि कोई नया खिलाड़ी 20-25 की औसत देता है, तो उसने कोहली के स्तर का काम किया है, क्योंकि हाल के दिनों में उसने पहली पारी में 15 की औसत दी है।" 

करुण नायर की वापसी को लेकर क्या बोले इरफान पठान 

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में करुण नायर की 8 साल बाद वापसी हुई है। उसका समर्थन करते हुए इरफान पठान ने कहा है कि "मेरे हिसाब से करुण नायर को नंबर तीन पर खिलाना बेहतर विकल्प होगा। क्योंकि उन्होंने पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। हाल ही में वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। हालांकि साई सुदर्शन ने भी हाल ही में बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन करुण नायर का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में शानदार रहा है।