
Picture Credit: X
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रा पर समाप्त की। ऐसे में रोहित शर्मा के बाद जिस तरीके से गिल ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली तो फैंस का मानना है कि वह भविष्य के लिए तैयार है। इस बीच शुभमन गिल ने ऐप्पल म्यूजिक के साथ पॉडकास्ट पर बात करते हुए अपने आइडल बल्लेबाजों का नाम लिया है।
शुभमन गिल ने इन दो दिग्गजों को बताया अपना आइडल
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है। हाल ही में गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से काफी प्रभावित करते हुए सभी को अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है इस बीच जारी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गिल ने ऐप्पल म्यूजिक पॉडकास्ट पर बात करते हुए क्रिकेट में अपने दो आइडल को लेकर बात की। जिनसे उन्होंने क्रिकेट को लेकर कुछ-न-कुछ सीखा है।
गिल ने बताया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली उनके आइडल है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर उनके पिता के फेवरिट थे। और फिर उसके बाद उन्होंने विराट कोहली को आइडल माना है। उन्होंने कहा "मेरे दो आइडल होते थे। पहले सचिन तेंदुलकर थे। वह मेरे पिता के फेवरिट थे। असल में मैं क्रिकेट में उनकी वजह से ही आया। वह साल 2013 में रिटायर हो गए। और 2011-13 के बीच मैं सही मायनों में क्रिकेट को समझने लगा। न केवल कौशल बल्कि खेल के मानसिक और तकनीकी पक्ष भी।"
उन्होंने आगे कहा, "उस वक्त मैंने विराट कोहली को करीब से फॉलो करना शुरू किया। जिस तरह से वह खेलते हैं और अपने काम को अंजाम देते हैं वह मुझे बहुत पसंद है। खेल के लिए जो उनका जुनून है और जो भूख उनके भीतर है। आप सभी कौशल और तकनीक सीख सकते हैं लेकिन भूख ऐसी चीज है जो या तो आपके अंदर होती है या नहीं होती. विराट कोहली के भीतर इसका भंडार है। और यह मुझे बहुत प्रेरित करता है।"
गौरतलब है कि शुभमन गिल एशिया कप में भारतीय टी-20 टीम की उपकप्तानी करते नजर आ रहे हैं।