i feel rohit sharma should play for the next 10 years sportstiger

Credit: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए वनडे से संन्यास की अपवाहों को विराम दे दिया है। शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के लिए जमकर मेहनत करते दिख रहे हैं। 

मैदान में वापसी को तैयार रोहित शर्मा 

आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में नजर आए भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा आठ महीनों से क्रिकेट मैदान से दूर है। ऐसे में पहले ही टी-20ई और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके भारतीय वनडे कप्तान के संन्यास की खबरें चल रही थी। हालांकि रोहित शर्मा ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए संन्यास की खबरों को विराम दे दिया है। 

शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा पैड पहने नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो के कैप्शन में रोहित शर्मा ने लिखा है कि "मैं फिर से यहां हूं। यहां आकर वास्तव में अच्छा लग रहा है।" ऐसे में वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आएंंगी। जहां भारत तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलेगी। 

रोहित शर्मा का अब तक का वनडे करियर 

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 273 मैच खेले हैं। इन 273 मैचों में उन्होंने 48.76 के औसत से 11168 रन बनाए हैं। जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैच खेले हैं। इन 46 वनडे मैचों में रोहित ने 57.30 के औसत से 2407 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।