
भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 4 जून को RCB के आईपीएल खिताब जीतने के जश्न के दौरान बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। विक्ट्री परेड़ के दौरान हुई इस दर्दनाक घटना में 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत को लेकर फ्रेंचाइजी से लेकर दुनियाभर के RCB फैंस काफी उत्साहित नजर आए। ऐसे में फ्रेंचाईजी ने आनन फानन में बेंगलुरु स्थित अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया। जिसमें 2.5 लाख के करीब फैंस जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जमा हुए। हालांकि उस दौरान हुई दुखद घटना ने इस खुशी को पल को गम में बदल दिया।
इस पूरी घटना पर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है। आरसीबी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर कोहली के हवाले से लिखा, "जीवन में कोई भी चीज आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करती। जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था...वह दुखद में बदल गया।"
"मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूँ और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूँ जिन्हें हमने खो दिया... और हमारे उन फैंस के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर सावधानी, सम्मान और ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।"
ये भी पढ़ें: RCB ने 84 दिनों के बाद भगदड़ हादसे पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया बड़ा ऐलान
घटना के तीन महीने बाद RCB ने की आर्थिक मदद की घोषणा
हाल ही में आरसीबी केयर्स के जरिए उस घटना में शामिल मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और उनकी स्मृति में "सार्थक कार्रवाई" करने का वचन दिया।
आरसीबी केयर्स नाम का यह फाउंडेशन को आगे बेहतर भीड़ मैनेजमेंट प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए स्टेडियम अधिकारियों, खेल निकायों और लीग भागीदारों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।