nuwan thushara ruled out of t20i series against india dilshan madushanka announced replacement sportstiger

Credit: X

भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मेजबना श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा के बाद चोट के चलते टीम से बाहर होने के बाद नुवान तुषारा भी टीम से बाहर हो गए है।

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा हुए टी20 सीरीज से बाहर  

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसित मलिंगा के गेंदबाजी एक्शन वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषार चोट के चलते भारत के खिलाफ 27 जुलाई से पेल्लकेले में खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि नुवान तुषारा से पहले दुष्मंथ चमीरा भी वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। 

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी के लिए प्रैक्टिस के दौरान नुवान तुषारा उंगली में चोट लगवा बैठे। बाद में स्कैन में पता चला की उनकी उंगली की हड्डी टूट चुकी है। ऐसे में वह टी20 सीरीज और वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नुवान तुषारा के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिलशान मधुशंका को भारत के लिए टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में शामिल किया गया। 

वहीं सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके दुष्मंथ चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो की श्रीलंकाई टीम में शामिल किया जा चुका था। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि "नुवान तुषारा T20I श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि खिलाड़ी को कल रात अभ्यास के दौरान फिल्डिंग करते समय अपने बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। मेडिकल रिपोर्ट में खिलाड़ी के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर बताया गया है। 

बता दें कि 29 वर्षीय तुषारा लगातार इस साल श्रीलंका की  T20I प्लेइंग  इलेवन का हिस्सा रहे थे। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में आठ विकेट लिए। इससे पहले, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लेते हुए हैट्रिक भी अपने नाम की थी।  तुषारा ने वर्ल्ड कप में सात मैचों में 18.75 के स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए है।