10 big moments from india vs australia odi world cup final

Courtesy: ICC

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दस मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि ठीक एक बरस पहले 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारत का 12 सालों बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार और लंबा हो गया। इस आर्टिकल में हम वनडे वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर डालने वालें हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जीते थे लगातार 10 मुकाबले

वनडे वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण पिछले साल भारत की मेजबानी में खेला गया। इस मेगा टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया था। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत 5 अक्टूबर, 2023 को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ हुई। उस मैच में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। इसके बाद दिल्ली में अफगानिस्तान को हराने के बाद मेजबान टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठवीं बार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करवाई। 

वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में बांग्लादेश टीम को मेजबान भारत के सामने सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए पहला कांटे का मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था, जिसे विराट कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर चार विकेटों से जीत दर्ज की। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार पांच मैचों में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के बाद, भारत ने इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ लगातार चार बार लक्ष्य का बचाव करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की। 

इसके बाद मुंबई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने विराट कोहली के 50वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार शथतकीय पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 397/4 लगाए। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर भारत को परेशान कर दिया था लेकिन मोहम्मद शमी के सात विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

इस बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले 10 मैचों में लगातार जीत के बाद भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। लेकिन इस अहम मुकाबले में भारत के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। भारत ने एक मुश्किल पिच पर 241 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड शतकीय पारी के दम पर भारत को छह विकेट से हारकर छठी बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।