भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन सभी को चौंकाते हुए बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। अश्विन के नाम भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज का रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसे में संन्यास के इस चौंकाने वाले फैसले को कुछ दिनोंं बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विन को एक भावुक करने वाले लेटर लिखा है और भारतीय टीम के लिए उनके अहम योगदान की तारीफ करते हुए उन्हें अगले सफर के लिए बधाई दी है।
आर अश्विन के नाम पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा भावुक लेटर
पीएम मोदी ने अपने भावुक करने वाले लेटर ने आर अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों में से एक बताया। इस लेटर में मोदी ने आर अश्विन के साहस की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी लेग साइड में जाती वाइट गेंद को छोड़ने वाले वाकये को याद किया। हालांकि पीएम मोदी भी आर अश्विन के इस फैसले से हैरान नजर आए।
उन्होंने अपने लेटर में लिखा "उस समय जब सभी ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिन की उम्मीद कर रहे थे आपने कैरम बॉल डालकर बोल्ड कर दिया। हालांकि, सभी जानते हैं कि ये आपके लिए भी काफी मुश्किल फैसला रहा होगा। खासकर एक खिलाड़ी के तौर पर इतने शानदार करियर के बाद।" मोदी ने लिखा, "मेहनत, कार्यकुशलता और हर किसी से पहले टीम को रखने वाले करियर के अंत के मौके पर मेरी बधाइयां कबूल कीजिए। आप जैसे ही रिटायर हो रहे हैं आपकी जर्सी नंबर-99 को काफी मिस किया जाएगा।"
गौरतलब है कि आर अश्विन भारत की ओर से अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अश्विन 537 विकेंटों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है।