क्रिकेट की दुनिया में हर दिन कई नई रिकॉर्ड बनते हैं। और कई पूराने रिकॉर्ड टूटते हैं। क्रिकेट की इजाद से लेकर अब तक कई ऐसे तगड़े हिटर हुए है। जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में बड़ा भूचाल ला दिया था। ऐसे में इस लिस्ट में शुमार इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गिलबर्ट जेसप के नाम भी कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है। जिनकों दशकों बाद भी तोड़ना आसान नहीं है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम समय में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज
आज ही के दिन यानी 19 मई 1874 को इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर में जन्में ताबड़तोड़ इंग्लिश बल्लेबाज गिलबर्ट जेसप ने अपने समय में कई गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते थे। इंग्लैंड के लिए 1894 से लेकर 1914 में विश्व युद्ध की शुरुआत तक 493 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने वाले जेसप ने अपने 20 सालों के करियर में कई हैरतअंगेज बल्लेबाजी कर चौंकाया है। 5 फुट सात इंच के गिलबर्ट जेसप ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 53 शतक जमाए, जो एक घंटे में लगभग 83 रनों की अविश्वनीय औसत से बने थे। जिसमें 12 शतक तो ऐसे रहे। जब घंटेभर में यह जादुई आंकड़ा छू लिया था।
जेसप ने 1897 में यॉर्कशायर के खिलाफ 40 मिनट में शतक जड़ा, जो उनका अब तक का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा। प्रथण श्रेणी क्रिकेट में आज भी उनका यह शतक सबसे तेज शतक (समय में) के मामले में सयुंक्त रूप से दूसरे नंबर पर है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: सबसे तेज दोहरा शतक- मिनट में
1. पी. फेंडर (113*)- 35 मिनट में 1920 (सरे बनाम नॉर्थेम्पटनशायर)
2. गिलबर्ट जेसप (101) - 40 मिनट में 1897 (ग्लास्टरशायर बनाम यॉर्कशायर)
3 अहसान उल हक (100*)- 40 मिनट में, लाहौर टूर्नामेंट में (1923-24)
वहीं फर्स्ट क्लास में दूसरे पायदान पर रहने के बाद टेस्ट में जेसपर जैक ग्रेगरी और मिस्बाह के बाद में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
टेस्ट मैचः सबसे तेज शतक- मिनट में
1. जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया), 70 मिनट में, बनाम साउथ अफ्रीका, 1921/22 जोहानिसबर्ग
2. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान), 74 मिनट में, बनाम ऑस्ट्रेलिया , 2014-15 अबु धाबी
3. गिलबर्ट जेसप (इंग्लैंड), 77 मिनट में, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902 द ओवल