brain charles lara sportstiger

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबजों में शुमार कैरेबियन दिग्गज ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज के दिन यानी 6 जून 1994 में को एक ऐसा ही शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड लारा ने अपने नाम किया था। जो आने वाले कई युवा क्रिकेटरों के लिए मिशाल बन गया। 

काउंटी क्रिकेट में जड़े थे नाबाद 501 रन 

कैरेबियन दिग्गज क्रिकेट ब्रायन लारा को दूनियाभर के क्रिकेट फैंस उनके शानदार खेल के चलते जानते हैं। 55 वर्षीय क्रिकेटर ने आज से 28 बरस पहले आज ही के दिन यानी 6 जून 1994 को एक ऐसा रिकॉर्ड  बर्मिंघम में अपने नाम किया था। जो आने वाले कई युवा खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा।

दरअसल लारा ने छह जून 1994 में काउंटी क्रिकेट में 501 रन की नाबाद उम्दा पारी खेली थी।  लारा के बल्ले से यह बेहतरीन पारी वॉरविकशायर के लिए डरहम के खिलाफ निकली थी। इस मुकाबले में डरहम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 556 रन पर घोषित कर दी थी। टीम के लिए जॉन मौरिस ने 204 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। डरहम की इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद मैदान में उतरी वॉरविकशायर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 

दरअसल बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वॉरविकशायर की टीम को पहला झटका आठ रन के ही कुल स्कोर पर लग गया। इसके बाद मैदान में आए लारा ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ एक छोर को संभाले रखा। इसके साथ ही उन्होंने 501 रनों की नाबाद बेहतरीन पारी भी खेली। इस मुकाबले में लारा के अलावा वॉरविकशायर के लिए रोजर टूज ने 51, ट्रेवर पैनी ने 44 और कीथ पाइपर ने 116 रन की बेहतरीन पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। 

बात करें इस मुकाबले में लारा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के लिए कुल 427 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्लेबाज से 62 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले। इस मुकाबले में डरहम के 556 रनों के जवाब में वॉरविकशायर की टीम ने अपनी पहली पारी चार विकेट के नुकसान पर 810 रन बनाकर घोषित की थी।