GT vs CSK, IPL 2023 FINAL

2008 से चले आ रहे आईपीएल के इतिहास में 2023 में पहली बार ऐसा हुआ था कि लीग का फाइनल मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे पर खेला गया। दरअसल 28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला आज ही के दिन यानी 29 मई 2023 को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की बराबर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। 

गुजरात को हराकर चेन्नई ने की थी मुंबई की बराबरी 

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण मुकाबला अगले दिन यानी रिजर्व डे पर खेलना तय हुआ। हालांकि रिजर्व डे पर भी बारिश का संकट मंडराया हुआ था। ऐसे में बारिश के आसार के चलते चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि धोनी का इस फैसले पर गेंदबाज खरे नहीं उतर सके। गुजरात टाइटन्स ने साई सुदर्शन की 47 गेंदोंं में 96 रनों की धमाकेदार पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज साह की अर्धशतकीय पारी के चलते निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बोर्ड पर लगाए। 

हालांकि पारी ब्रेक के दौरान बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। ऐसे में बल्लेबाजी करने मैदान में आए सालमी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे ने 6.3 ओवर में 74 रन जोड़कर चेन्नई को शानदार शुरुआत दी। हालांकि गायकवाड़ के पवेलियन लौटते ही 78 रनों के स्कोर पर कोवने भी 47 बनाकर नूर अहमद का शिकार बन गए। इसके बाद शिवम दुबे ने 32 रनों की पारी खेलकर एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते रहे। ऐसे में टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की जिम्मेदारी अनुभवी अंबाती रायडू पर आ गई। रायडू ने 8 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में चेन्नई को 15वें और आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। क्रिज पर शिवम दुबे के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद थे। 

यह लक्ष्य तब और कठिन हो गया जब मोहित शर्मा ने अपनी पहली चार गेंदों पर केवल तीन रन दिए। हालांकि सीएसके के दिग्गज रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का और अंतिम गेंद पर चौका लगाया। ऐसे में चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब जीतकर सर्वाधिक खिताब के मामले में मुंबई की बराबरी की। साथ ही एमएस धोनी सर्वाधिक आईपीएल खिताब के मामले में राहित शर्मा की बराबरी भी की थी। दोनों पांच-पांच आईपीएल ट्रॉफियां जीत चुके हैं।