आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में आयोजित होने वाला हेै। हालांकि क्रिकेट की इजाद करने वाले देश इंग्लैंड को पहला आईसीसी खिताब जीतने में 133 बरस लग गए थे। आज से 14 साल पहले इंग्लैंड ने 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला विश्व कप जीता था।
तब पहली बार हुआ था, जब क्रिकेट का जनक इंग्लैंड वर्ल्ड चैम्पियन बना था। इंग्लैंड ने यह सफलता जिस दिग्गज ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में हालिस की थी। इस दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी का जन्म आज ही के दिन यानी 26 मई 1976 में हुआ था। पिता डेविड और माता जेनेट की दो बेटों में से छोटे पॉल कॉलिंगवुड ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब से की थी।
पॉल कॉलिंगवुड के नाम दर्ज है शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड को पहला आईसीसी खिताब जिताने वाले और आज ही के दिन पैदा हुए पॉल कॉलिंगवुड अपने समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। पॉल कॉलिंगवुड एक मुकाबले में शतक जड़ने और पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने वाले मात्र पांचवें दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। कॉलिंगवुड के अलावा इस लिस्ट में कैरेबियन दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स ने भी यह कारनाम अपने नाम कर रखा है।
पॉल कॉलिंगवुड ने यह कारनामा 21 जून 2005 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में किया था। उस मुकाबले में कॉलिंगवुड ने 86 गेंदों पर 112 रन बनाए। कॉलिंगवुड की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने बोर्ड पर 391 रन लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 223 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की पारी के दौरान पॉल कॉलिंगवुड ने 10 ओवरों में 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
पॉल कॉलिंगवुड का इंटरनेशनल करियर
पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड की लिए 68 टेस्ट 197 वनडे और 36 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में 40 से अधिक की औसत से 4259 रन और 17 विकेट अपने नाम कर रखे हैं। वहीं वनडे में 35.36 की औसत से 5092 रन और 111 विकेट चटकाए थे। वहीं खेले गए 36 टी-20 मुकाबलों में 583 रन और 16 विकेट अपने नाम किए थे।