Sir Don Bradman

क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म आज से करीब 116 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुआ था। डॉन ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। जिनकों तोड़ना आज तक मुश्किल है। 

आज के दिन जन्मा था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा बल्लेबाज 

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम ऐसे कई दर्ज है। जिनको छूना भी किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा। सर डॉन ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनका औसत 99 से ऊपर है। उनके जन्म के करीब 110 साल बाद भी कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं आया है। 

क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम शानदार टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 80 मुकाबले खेले थे। जिसमें 99.94 की बेहतरीन औसत से कुल 6996 रन बनाए थे। जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां और दो तीहरा शतक शामिल थे। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज तीहरा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उस मुकाबले में सहवाग 293 रनों पर आउट हो गए। और केवल 7 रनों से इस रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 

तीन ओवरों में जड़ दिया था शतक 

इसके अलावा डॉन ब्रैडमैन के नाम एक और ऐसा रिकॉर्ड है जिसको सुनकर आज तक किसी भी क्रिकेट फैंस को भरोसा नहीं होगा। दरअसल साल 1931 में ब्रैडमैन ने ब्लैकहीथ इलेवन टीम के खिलाफ खेलते हुए महज तीन ओवर में शतक जड़ दिया था। इस पारी में ब्रैडमैन के बल्ले से 14 छक्के और 29 चौके आए थे। इस मैच में ब्रैडमैन ने 256 रनों की विशाल पारी खेली थी। 

हालांकि आपको यह झूठ लग रहा होगा। लेकिन उस समय के आईसीसी नियमों के मुताबिक तब एक ओवर में छह की बजाय आठ गेंदें फेंकी जाती थी। ऐसे में ब्रैडमैन ने यह कारनामा 18 गेंदों की बजाय 24 गेंदों में अपने नाम किया था।