Sir Don Bradman

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे ऑसट्रेलिया के पूर्व कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन ने आज से तकरीबन 96 बरस पहले आज ही के दिन यानी 3 जनवरी 1929 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रचा था। 29 दिसंबर से मेलबर्न में शुरु हुए मुकाबले की दूसरी पारी में ब्रैडमैन ने 112 रनों की पारी खेलकर यह कारनामा किया था। 

ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था पहला टेस्ट शतक

क्रिकेट की दुनिया में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन एक समय क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनके नाम दुनियाभर के वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। इसके साथ ही वह 99.94 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी है। ऐसे में डॉन ब्रैडमैन के करियर का पहला टेस्ट शतक आज से 96 बरस पहले मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आया था। 

29 दिसंबर 1978 को शुरु हुए इस मुकाबले के पांचवें दिन यानी 2 जनवरी 1979 को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए ब्रैडमैन ने 281 गेंदों का सामना करते हुए महज 7 चौकों की मदद से 112 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। इसके साथ ही ब्रैडमैन उस समय टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे थे। 

हालांकि युवा ब्रैडमैन की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड ने मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की। दरअसल पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 397 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 417 रनों का बड़ा स्कोर जड़ दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में ब्रैडमैन की शतकीय पारी के बावजूद 351 रन ही बना सकी। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।