
आज से ठीक 66 बरस पहले आज ही के दिन यानी 26 मार्च 1959 को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक मुश्ताक मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के सामने महज 15 बरस और 124 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया। आजादी से पहले 1943 में भारत के गुजरात राज्य के जुनागढ़ में जन्मे मुश्ताक मोहम्मद ने छोटी उम्र में ही कई बड़े कारनामे अपने नाम किए। मुश्ताक मोहम्मद पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रहे। उनका यह रिकॉर्ड अगले 37 बरसों तक कायम रहा। हालांकि 1996-97 में हसन रजा ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ तिया।
लाहौर में खेले गए डेब्यू टेस्ट में रहा निराशाजनक प्रदर्शन
26 से 31 मार्च 1959 को लाहौर स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के युवा डेब्यूडेंट मुश्ताक मोहम्मद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 15 साल 124 दिनों की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मुश्ताक मोहम्मद इस मुकाबले में न बल्ले और न ही गेंद से कोई कमाल दिखा सके। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन कन्हाई की 217 रनों की पारी के दम पर 469 रन बोर्ड पर लगाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान दोनों पारियों में मिलाकर भी इतने रन नहीं बना सकी। इस दौरान दोनों पारियों में डेब्यूडेंट मुश्ताक मोहम्मद के बल्ले से क्रमश: 14 और 4 रन निकले। वहीं गेंदबाजी में भी उनको एक भी सफलता नहीं मिली। जिसके चलते पाकिस्तान को पारी और 156 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
37 बरस से बाद टूटा रिकॉर्ड
1959 में डेब्यू करने वाले इस स्टार क्रिकेटर का प्रदर्शन 1976-77 में वेस्टइंडीज दौरे में शानदार रहा। इस दौरे पर वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से शानदार प्रदर्शन कर स्टार क्रिकेटर का दर्जा हासिल करने में कामयाब रहे। हालांकि उन्ही के हमवतन हसन रजा ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।