पाकिस्तान 1992 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था। और उसे यह बनाने में एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान था। उस खिलाड़ी का नाम है रमीज राजा। रमीज पाकिस्तान के उस समय के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखें खिलाड़ियों में से एक थे। आज ही के दिन यानी 14 अगस्त 1962 को जन्में रमीज राजा वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान फ्लॉप रहे।
1992 वर्ल्ड कप में छा गए थे रमीज
14 अगस्त 1962 को जन्मे रमीज ने 1992 वर्ल्ड कप में 2 श्तक सहित 349 रन बनाए थे और अपनी टीम को पहली बार विश्व विजेता बनाने मे बड़ा योगदान दिया था। 1992 वर्ल्ड कप में हर जगह सिर्फ रमीज ही छाए रहे थे। पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट में 2 हजार 833 रन, 198 वनडे में 5 हजार 841 रन बनाने वाले रमीज ने वर्ल्ड कप के फाइनल में बल्ले से ज्यादा अपनी फिल्डिंग से कमाल किया। उन्होंने 44वें और 50वें ओवर में डेरमोंट और रिचर्ड लिंगवर्थ का कैच लपकर मैच का पासा ही पलट दिया था।
फाइनल में फ्लॉप रहे रमीज राजा
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और सलामी बल्लेबाज रमीज राजा उन चुनिंदा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार के करीब रन बनाए हैं। रमीज सबसे ज्यादा पढ़े लिखे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में से एक हैं। उनके पास एमबीए की डिग्री है। उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस में भी काम किया है। 1992 वर्ल्ड कप में रमीज राजा पाकिस्तान के सुपरस्टार साबित हुए थे।
उन्होंने अहम मैच में अपने बल्ले से कमाल दिखाया। हालांकि फाइनल में वह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 8 मैचों में 2 शतक सहित कुल 349 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 35 चौके लगाए थे, मगर एक भी छक्का नहीं जड़ पाए थे। फाइनल में हालांकि वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए। इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में वह महज 8 रन ही बना सके।
हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके 249 रन के लक्ष्य का बचाव कर दिया और 22 रन से खिताबी मुकाबला जीत लिया। 14 अगस्त 1962 को जन्मे रमीज ने 1992 वर्ल्ड कप में 2 श्तक सहित 349 रन बनाए थे और अपनी टीम को पहली बार विश्व विजेता बनाने मे बड़ा योगदान दिया था।