भारतीय टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों ने जगह बनाई है जिन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट में अपने प्रदर्शन सनसनी मचा दी। कई खिलाड़ी आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बन गए, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे, जिनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। ऐसे ही एक खिलाड़ियों में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का नाम दर्ज है। जिन्होंने 80 के दशक में बस 17 की उम्र में टीम में अपनी जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया था। उनका लाजवाब प्रदर्शन देख सभी हैरान हो गए लेकिन बाद में वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी नहीं रख पाए। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का जन्म आज से 59 बरस पहले आज ही के दिन यानी 31 दिसंबर 1965 को चेन्नई में हुआ था।
17 साल की उम्र में भारतीय टीम में बनाकर बने थे सबसे युवा खिलाड़ी
31 दिसंबर 1965 को चेन्नई में जन्मे लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारतीय टीम में महज 17 साल की उम्र में जगह बना ली थी। उनका डेब्यू 28 अप्रेल 1983 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में हुआ। हालांकि शिवरामकृष्णन अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने में नाकाम रहे। जिसके चलते वह केवल 9 टेस्ट मुकाबले ही खेल सके, जिसमें उनके नाम 26 विकेट दर्ज हुए। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 16 वनडे मैच खेले।जिनमें उन्हें 5 विकेट मिले। प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो उनहोंने 76 मैचों में 154 विकेट हासिल किए।
शिवरामकृष्णन का प्रदर्शन डेब्यू के बाद से लगातार प्रदर्शन गिरता ही गया।जिसके चलते वह अपनी लय हासिल करने में नाकाम रहे और 1983 में पहला टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 1986 में अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला। वहीं 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेलने के बाद 1987 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेलने का मौका मिला।
1984-85 में जब इंग्लैंड की टीम भारत आई तो मुंबई में खेले गए टेस्ट में शिवरामकृष्णन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए। साथ ही इस पूरी सीरीज में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए और वह मैन ऑफ द सीरीज रहे।