wasim akram

क्रिकेट इतिहास में महान गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम आज से ठीक 59 बरस पहले आज ही के दिन यानी 3 जून 1966 को पाकिस्तान के लहौर में हुआ था। वसीम अकरम ने जावेद मियांदाद की कप्तानी में 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने दूसरे ही टेसट् मैच में 10 विकेट चटकाकर अपना लौहा मनवाया था।

क्रिकेट इतिहास का इकलौता कप्तान जिसने झटके 150 से ज्यादा विकेट

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने करियर में बतौर गेंदबाज कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए पहचान बनाने वाले वसीम अकरम ने अपने वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बतौर कप्तान 150 से ज्यादा वनडे विकेट चटकाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी। वह ऐसा कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान थे। जिन्होंने बतौर कप्तान 150 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

कप्तान के तौर पर अकरम ने 158 विकेट वनडे क्रिकेट में झटके हैं। पाकिस्तान का यह पूर्व दिग्गज अकरम टेस्ट और वनडे में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 414 विकेट और वनडे में 502 विकेट लेने का कमाल किया है। इसके साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में चार हैट्रिक नाम है। इस मामले में वह मलिंगा के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज है। मलिंगा ने पांच बार इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया है।

विव रिचर्ड्स ने बीच मैदान में अकरम को दी थी जान से मारने की धमकी

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि एक बार बीच मैदान उनकी विव रिचर्डस से तगड़ी लड़ाई हो गई थी। इस किस्से के बारे में किसी टीवी शो में बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा था कि " वेस्टइंडीज के खिलाफ उस टेस्ट मुकाबले में जब उनकी टोपी गिरी तो मुझे जितनी अंग्रेजी थोड़ी बहुत आती थी। मैंने कहा ओए कैसे बल्लेबाजी की जाती है तुम्हे नहीं पता। उन्होंने कहा मुझसे इस तरह से बात नहीं करो। मैं तुम्हें मार दूंगा। मैंने कप्तान इमरान खान कहा,वो कह रहा है मुझे मार देगा। उन्होंने कहा नहीं नहीं। मैं तुम्हारे साथ हूं। चिंता नहीं करो और बाउंसर करो। पारी का आखिरी ओवर था। मैंने वहां उनको बोल्ड कर दिया।

अब मैं अपने ड्रेसिंग रूम में और वह अपने ड्रेसिंग रूम में थे। मैं जूते उतार रहा था तभी वह मेरे ड्रेसिंग रूम के बाहर बिना कमीज के पसीने से तर-बतर बैट लेकर आ गए। मैं इमरान भाई के पास गया और कहा स्कीपर वो बाहर खड़ा है। वह मुझे मार देगा। आप प्लीज जाकर उससे बात करें। उन्होंने कहा तुम्हारी लड़ाइयां है। खुद जाकर लड़ो।"