
Credit: ICC
आज से ठीक 55 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 फरवरी 1970 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का जन्म हुआ था। मैक्ग्रा दुनिया के नामी तेज गेंदबाजों में शुमार है। उन्होंने अपने करियर में दुनियाभर के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। 14 बरस के करियर में मैक्ग्रा ने अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराए थे।
ग्लेन मैक्ग्रा से घबराते थे दुनियाभर के बल्लेबाज
न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले ऑस्ट्रेलियन कपल बेवर्ली और केविन मैकग्राथ के घर में जन्में ग्लेन मैक्ग्रा ने नवंबर 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 14 साल के करियर में उन्होंने घातक गेंदबाजी कराते हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। मैक्ग्रा 124 टेस्ट की 243 पारियों में 563 विकेट लेकर आज भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज के तौर पर मौजूद है।
मैक्ग्रा का वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, उन्होंने 1993 से 2007 के बीच खेले गए 250 मैचों में 381 विकेट लिए थे। एक खिलाड़ी के रूप में, उन्होंने 1999 से 2007 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन वर्ल्ड कप खिताब जीतने में बड़ा योगदान दिया। मैक्ग्रा के नाम 39 वर्ल्ड कप मैचों में 71 विकेट लेने रिकॉर्ड है।वह इस शानदार वनडे वर्ल्ड इतिहास के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अपनी टीम की चौथी वर्ल्ड कप जीत में, इस तेज गेंदबाज ने 11 मैचों में 26 विकेट लिए और वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर टूर्नामेंट खत्म किया।
ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के12 मुकाबलों में चार पर अपना शिकार बनाया। जबकि इस दौरान मास्टर 142 गेंदों में केवल 88 रन ही बना सके। वहीं वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के खिलाफ उन्होंने 20.66 की औसत से रन बनाए, जबकि स्टार कैरेबियन बल्लेबाज को तीन बार उनका शिकार होना पड़ा।