क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत कम ऑलराउंडर रहे हैं जो अपने करियर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महान ऑलराउंडरों की लिस्च में शुमार हुए। हम बात कर रहे हैं आज से 49 बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 अक्टूबर 1975 को साउथ अफ्रीका में जन्में पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस की।
दुनिया के सबसे महान ऑल राउंडरों में शुमार है जैक कैलिस
एक आक्रामक टॉप आर्डर बल्लेबाज और शानदार तेज गेंदबाज, कैलिस को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। जैक कैलिस 16 अक्टूबर, 2024 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में बल्ले से 25000 से अधिक रन और गेंद से 550 से अधिक विकेट के साथ, जैक कैलिस कई मौकों पर साउथ अफ्रीका के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हुए।
जैक कैलिस इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अपने पूरे करियर में कई प्रतिष्ठित पारियां खेली हैं। एक समय वह टेस्ट फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक थे। इसके अलावा कैलिस ने आईपीएल, सीपीएल, बिग बैश लीग जैसी विभिन्न फ्रेंचाइजी लीगों में भी खेल चुके हैं। जहां उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज है।
जैक कैलिस के नाम दर्ज कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अपने टेस्ट करियर में 23 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं।
इसके साथ ही जैक कैलिस सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 13000 रन बनाने के लिए 269 पारियां लीं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शुमार जैक कैलिस से आगे केवल सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग ही मौजूद है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 166 मैचों में 45 शतक और 58 अर्धशतकों के साथ 13289 रन बनाए हैं।