india posted mammoth 644 7 vs west indies in kanpur test in 1979

Courtesy: Google

आज से ठीक 46 बरस पहले आज ही के दिन यानी 4 फरवरी, 1979 को भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक मैच में उस समय का अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया। भारत ने पहली पारी में गुंडप्पा विश्वनाथ, अंशुमन गायकवाड़ और मोहिंदर अमरनाथ के शतकों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 644 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।  यह उस समय भारत का सर्वोच्च टेस्ट कुल था, इसके बाद भारत ने दिसंबर 1986 में इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 667 रन बोर्ड पर लगाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान सुनील गावस्कर और चेतन चौहान ने शानदार शुरुआत दिलाई। गावस्कर 40 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि चौहान ने 79 रन बनाए।  इसके बाद गुंडप्पा विश्वनाथ और अंशुमन गायकवाड़ ने पारी की कमान संभाली और चौथे विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की।  विश्वनाथ ने 179 रन बनाए, जबकि गायकवाड़ 102 रन बनाकर आउट हो गए।

गुंडप्पा विश्वनाथ और अंशुमन गायकवाड़ के एक बड़े स्कोर की नींव रखने के बाद, मोहिंदर अमरनाथ भारत के लिए तीसरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उस मैच में अमरनाथ 101 * रनों पर नाबाद रहे।  इसके अलावा, कपिल देव ने भी 62 रन बनाए। जिसके चलते भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 644 रनों पर पहुंच गया। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में, फाउड बैकस ने 250 रन बनाए। जिसके चलते मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 458 रन बोर्ड पर लगाए।

india s highest test total

भारत की ओर से कर्ण गावरी ने चार विकेट लिए, जबकि कपिल देव, भागवत चंद्रशेखर, श्रीनिवास वेंकटराघवन और मोहिंदर अमरनाथ को एक-एक विकेट मिला। उस  मैच में बनाए गए 644 भारत का 11 वां सबसे बड़ा स्कोर है।  जबकि अभी का सवोच्च टेस्ट स्कोर दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। करुण नायर की 303 रनों की पारी और केएल राहुल के 199 रनों की मदद से भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 759 का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया था। साथ ही 39 बरस बाद अक्टूबर 2018 में भारत ने कैरेबियन टीम के खिलाफ पहली पारी में 649 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।