mohammad kaif was born in 1980

आज से तकरीबन 22 बरस पहले 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए नेटेवेस्ट ट्रॉफी में भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद का जन्म आज से 44 बरस पहले आज ही के दिन यानी 1 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे मोहम्मद कैफ ने 2000 से 2006 तक अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पारियां खेली। 

नेटवेस्ट ट्रॉफी में रहे भारत की जीत के हीरो 

भारत के पूर्व इस दिग्गज बल्लेबाज ने आज से 22 बरस पहले इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत की जीत के हीरों रहे थे। मोहम्मद कैफ ने साल नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ़ नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के 325 रनों के स्कोर को हराकर खिताब जीता था।

कैफ़ ने इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था। इस मुकाबले में भारत ने बेहतरीन शुरुआत के बावजूद एक साथ अपने विकेट गंवा दिए। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद मोहम्मद कैफ ने युवराज सिंह के साथ मिलकर 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को ऐतिहासिक मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। 

कैसा रहा मोहम्मद कैफ का क्रिकेट करियर   

मोहम्मद कैफ ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। उन्होंने अपने करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले हैं, दोनों फॉर्मेट में कैफ ने 3377 रन बनाए हैं। बता दें कि मोहम्मद कैफ ने 2 जनवरी, 2000 को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। उनका लंबा टेस्ट करियर नहीं रहा जिसमें उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 624 रन बनाए।

उन्होंने 28 जनवरी, 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में भारत के लिए अपना एकदिवसीय पदार्पण किया। उन्होंने 125 वनडे मैचों में 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।