kamran akmal sportstiger

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल का जन्म आज से 43 बरस पहले आज ही के दिन यानी 13 जनवरी 1982 को लाहौर में हुआ था। अकरम ने महज 15 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके कुछ समय बाद ही राशिद लतीफ के चोटिल होने के बाद कामरान अकमल को पाकिस्तान की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि कामरान अकमल क्रिकेट मैदान पर अक्सर भारतीय खिलाड़ियों से लड़ाई के लिए जाने जाते थे। गंभीर से कामरान अकमल की लड़ाई ने बड़ी सुर्खियां बनाई थी। 

भारतीय खिलाड़ियों से लड़कर बनाई सुर्खियां  

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे कामरान अकमल क्रिकेट मैदान पर अपने आक्रामक रूप के लिए जाने जाते थे। अकमल ने 2010 एशिया कप में भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर से भीड़ गए थे। लड़ाई इतनी भयंकर थी कि दोनों खिलाड़ी हाथापाई पर उतर गए थे। हालांकि मैदान पर मौजूद फील्ड अंपायरों ने बीच बचाव करते हुए दोनों खिलाड़ियों को अगल किया था। 

इस घटना के दो बरस बाद पाकिस्तान टीम भारत के दौरे पर आई थी। उस दौरान खेली गए टी-20 सीरीज में के एक मैच में बल्लेबाजी करते समय कामरान अकमल की लड़ाई भारतीय गेज गेंदबाज इशांत शर्मा से हो गई थी। हालांकि साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया था। 

ऐसा रहा कामरान अकमल का क्रिकेट करियर 

कामरान अकमल के क्रिकेट करियर की बात करें तो पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेले। टेस्ट मैचों में कामरान ने 30.79 के एवरेज से 2648 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 26.09 की औसत से 3236 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और दस अर्धशतक निकले। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 21 की एवरेज से 987 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे।