james anderson at peace with retirement

Picture Credit: X

क्रिकेट इतिहास में कई महान गेंदबाज पैदा हुए है। मगर आज से करीब 42 बरस पहले इंग्लैंड के लंकाशायर में पैदा हुए इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट इतिहास में जो कारनामा किया है। उसे दोहरा किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं होने वाला। एंडरसन ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि एंडरनसन ने जो कारनामे कर दिए है। उन्हें दोहराना हर तेज गेंदबाज का सपना होगा। 

किंग ऑफ स्विंग एंडरसन ने किया ऐतिहासिक कारनामा 

जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के क्रिकेट करियर में 188 टेस्ट मुकाबलों में 704 विकेट हासिल करके ऐतिहासिक कारनामा कर रखा है। एंडरसन का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए किसी सपने से कम नहीं है। इंग्लिश गेंदबाज से आगे ऑस्ट्रेलियन महान स्पिनर शेन वॉर्न और श्रीलंकन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है। 

2003 में किया था तेज गेंदबाज ने डेब्यू 

आज से 17 साल पहले मई 2003 में इंग्लैंड की टीम में एक युवा तेज आया उस टीम में मैथ्यू होगार्ड और स्टीव हार्मिसन जैसे धाकड़ गेंदबाजों की फौज थी। इन सबके बीच आसान नहीं था अपने लिए जगह बनाना, लेकिन एंडरसन ने अपने पहले मैच से ही इरादे जाहिर कर दिए और डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे की टीम को पानी पिला दिया और मैच की पहली पारी में पांच विकेट झटक लिए। हालांकि दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन दुनिया आने वाले घातक गेंदबाज को जान गई थी। 

संन्यास के बाद बने इंग्लेंड के बॉलिंग मेंटर

लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने वाले जेम्स एंडरसन को  संन्‍यास के तुरंत बाद नई जिम्‍मेदारी मिल गई है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बचे हुए दो टेस्‍ट मैचों के लिए जेम्‍स एंडरसन को इंग्लिश टीम का गेंदबाजी मेंटर बनाया गया है।