on this day s sreesanth was born in 1983

Credit: X

आज से ठीक 42 बरस पहले आज ही के दिन यानी 6 फरवरी 1983 को केरल में जन्मे भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है। हरभजन के साथ आईपीएल में थप्पड़ विवाद के अलावा राजस्थान रॉयल्स में थे तब स्पॉट फिक्सिंग के चलते श्रीसंत का नाम सुर्खियों में रहा। 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले श्रीसंत 2007 और 2013 दोनों वर्ल्ड कप चैंपियंन टीमों का हिस्सा रहे। 

लेग स्पिनर के तौर रूप में की थी बचपन में क्रिकेट की शुरुआत 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत 6 फरवरी, 2025 को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने शुरुआती करियर में अपने गेंदबाजी से नाम कमाने वाले श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के बाद आजीवन प्रतिबंध लगने से उनका करियर बर्बाद हो गया था। हालांकि श्रीसंत के करियर की शुरुआत अजीबोगरीब रही थी। उन्होंने अपने शुरुआत क्रिकेट करियर की शुरुआत एक लेग स्पिनर के रूप में शुरुआत की थी और उनका एक्शन महान स्पिनर अनिल कुंबले से प्रेरित था।

हालाँकि, बाद में उन्होंने यॉर्कर फेंकने की अपनी आदत के कारण अपने एक्शन को तेज गेंदबाजी में बदल दिया।  उन्होंने 2002-03 रणजी ट्रॉफी के दौरान गोवा के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और उस सत्र में सात मैचों में 22 विकेट लिए।  उसके बाद, उन्होंने उस वर्ष दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 25 अक्टूबर, 2005 को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया।

श्रीसंत 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के एक अहम गेंदबाज रहे थे। उन्होंने अपने  करियर में  27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 169 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही श्रीसंत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से लेकर पंजाब किंग्स के अहम गेंदबाज रहे हैं।