40 बरस पहले न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में जन्मे जेसी राइडर ने अपनी तुफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में हडकंप मचा दिया था। फैंस जेसी राइडर की तुलान उस समय के भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग से करने लगे थे। मगर समय के बाद अपने बिगड़ैल स्वभाव और शराब की लत के चलते जेसी राइडर क्रिकेट से दूर हो गए थे।
शराब की लत के चलते क्रिकेट से दूर हुआ था यह कीवी खिलाड़ी
करीब 40 बरस पहले आज ही के दिन यानी 6 अगस्त 1984 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में जन्में जेसी राइडर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2008 में की थी। इसके बाद जेसी राइडर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से एक अलग पहचान बनाई। विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते जेसी राइडर को न्यूजीलैंड का सहवाग भी कहा जाने लगा था। हालांकि अपने पदार्पण के एक साल बाद ही 2009 में जेसी राइडर विवादों में आ गए।
तब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद जेसी राइडर ने देर रात तक शराब पार्टी की थी। जिसके चलते वो अगली सुबह टीम मीटिंग में नहीं पहुंच सके। इस कारण टीम के कोच ने जेसी राइडर को अगला मुकाबला नहीं खेलने दिया।
यह विवाद थमा नहीं था कि शराब की लत के चलते मार्च 2013 में राइडर के साथ काफी दुखद घटना घटी। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर झगड़े में चार लोगों ने जेसी राइडर पर हमला कर दिया था। उन लोगों ने राइडर को जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद लात और मुक्कों जमकर उनकी पिटाई की। जिसके चलते जेसी राइडर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए जेसी राइडर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे में 49 की औसत से और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट में 91 की औसत से रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट और एकदिवसीय शतक बनाया, और टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया। लेकिन 2014 में जेसी राइडर ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला।
राइडर ने कीवी टीम के लिए 48 वनडे और 18 टेस्ट मुकाबलों में क्रमश: 33.21 और 40.93 की बेहतरीन औसत से 1362 और 1269 रन बनाए।