ab de villiers 14 times

AB de Villiers Birthday: ठीक 41 बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 फरवरी 1984 का साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का जन्म हुआ था। डिविलियर्स क्रिकेट करियर में अपनी असाधारण शॉट क्षमता, अविश्वसनीय बल्लेबाजी काबिलियत के चलते वर्ल्ड  क्रिकेट में अपना नाम बनाया। क्रिकेट मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की अद्भुत क्षमता के चलते उन्हें क्रिकेट की दुनिया में "मिस्टर 360" के नाम से जाने जाना लगा। 

क्रिकेट के अलावा ओर खेलों में भी आजमाया हाथ 

एबी डिविलियर्स कम उम्र से ही एक अद्भुत प्रतिभा धनी थे। डिविलियर्स ने न केवल क्रिकेट में बल्कि रग्बी, टेनिस, गोल्फ और तैराकी जैसे खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। हालांकि और खेलों से ज्यादा उनका मन क्रिकेट में लगा। जिसके चलते उन्होंने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया। क्रिकेट की दुनिया में एंट्री के साथ डिविलियर्स ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया।

उनके पास  क्रिकेट बुक स्ट्रोक के अलावा अजीबोगरीब स्ट्रोक खेलने की शानदार क्षमता थी। साथ ही आसानी से गियर बदलने की अपनी क्षमता के कारण डिविलियर्स सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। साथ ही इसके दम पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में 100 रन बनाकर सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही उनके नाम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है, एक ही पारी में सिर्फ 16 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

ऐसा रहा डिविलियर्स का क्रिकेट करियर 

डिविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर में 114 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं। जिसमें 22 शतकीय पारियां शामिल है।  साथ 228 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 9577 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतकीय पारियां आई थी। 78 टी-20ई में उनके नाम 1672 रन दर्ज है। 

आईपीएल में बिखेरी चमक 

डिविलियर्स ने 2007-08 में आईपीएल डेब्यू किया था। अपने आईपीएल करियर में इन्होंने महज 2 टीमों के लिए खेला है। शुरुआती तीन साल दिल्ली से खेलने के बाद 2011 में आसीबी में शामिल हुए। तब से लेकर 2021 में संन्यास लेने तक इसी में रहे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 184 मुकाबलों में 39.70 की औसत से 5162 रन आए।