richards became 1st west indies batter to hit double ton in australia in 1984

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने अपने क्रिकेट करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम 40 बरस पहले आज ही के दिन यानी 23 दिसंबर 1984 को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में अपने नाम किया था। उस मुकाबले में विव रिचर्ड्स ने 208 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर यह कारनामा करने वाले पहले कैरेबियन बल्लेबाज बने थे। 

विवियन रिचर्ड्स बने थे टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कैरेबियन बल्लेबाज 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 23 दिसंबर, 1984 को ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर बने। इस मैच पहले ही कैरेबियन टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर चुकी थी। सीरीज  के चौथे मुकाबले में विंडीज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 4-0 से जीत दर्ज करने की मंशा से उतरी थी। इसकी जिम्मेदारी बल्लेबाजी करने उतरे विव रिचर्ड्स ने बखुबी संभाली।

ऐसे में विव रिचर्ड्स की दोहरी शतकीय पारी के मदद से कैरेबियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 479 रन बनाए। विवियन रिचर्ड्स ने 245 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 208 रन बनाए। इसके अलावा लैरी गोम्स ने 122 गेंदों में 68 रन और रिची रिचर्डसन ने 82 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया। इनके साथ मैल्कम मार्शल ने 110 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। इस दोहरी शतकीय पारी के साथ विवियन रिचर्ड्स यह कारनामा करने वाले पहले कैरेबियन बल्लेबाज बने गए। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ज्योफ लॉसन और क्रेग मैकडरमोट ने तीन-तीन जबकि ग्रेग मैथ्यूज और रॉडनी हॉग ने दो-दो विकेट लिए।

मैल्कम मार्शल ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। वेस्टइंडीज के 479 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई और टीम पहली पारी में 183 रनों से पीछे थी। केप्लर वेसेल्स ने सर्वाधिक 90 (151) रन बनाए जबकि एंड्रयू हिल्डिच ने 70 (143) रन बनाए। विंडीज के लिए मैल्कम मार्श ने 86 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जबकि जोएल गार्नर और कर्टनी वॉल्श ने दो-दो विकेट लिए हालांकि मैच आखिरी में ड्रॉ पर समाप्त हुआ।